मऊ: डीएम और एसपी ने विधानसभा मुहम्मदाबादगोहना क्षेत्र के कई संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर अब तक हुई तैयारियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसीक्रम में आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के साथ विधानसभा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना स्थित वनरेबुल क्षेत्रों एवं कई अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। मुहम्मदाबाद गोहना स्थित कम्पोजिट विद्यालय मुहम्मदाबाद गोहना के बूथो के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर सारी व्यवस्थाएं तत्काल सही कराने के निर्देश दिए। खैराबाद स्थित मदरसा बंबा उलूम एवं मदरसा सरफिया जिया उल उलूम स्थित बूथो का भी निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने वहां पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान ब्रह्मर्षि रामकृष्ण इंटर कॉलेज वलीदपुर एवं राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भदीड़ स्थित बूथो का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। इसके उपरांत ग्राम असलपुर स्थित उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय असलपुर में भी बूथों का निरीक्षण किया। इन मतदान केंद्रों पर मात्र एक-एक बूथ स्थित है। इन बूथों पर उपस्थित बीएलओ से निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जिलाधिकारी ने जानकारी ली। सभी बूथो के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित लोगों को बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)