आजमगढ़ में कोरोना से हुई चौथी मौत

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फ़ैसिलिटी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शुक्रवार की रात 12 बजे भर्ती कोरोना संक्रमित 60 वर्षीय वृद्धा ने शनिवार सुबह 10 बजे दम तोड़ दिया। राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना से होने वाली यह तीसरी मौत है। जबकि जिले में चौथी मौत हुई।
सहायक चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नियाज हसन के अनुसार मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 60 वर्षीय महिला को शुक्रवार की दोपहर 12 बजे राजकीय मेडिकल कॉलेज के होल्डिंग एरिया (अधिग्रहित क्षेत्र) में भर्ती किया गया। उसे निमोनिया के साथ ब्लड इन्फेक्शन हो गया था । शासन की गाइडलाइन के अनुसार शुक्रवार की शाम उसके कोरोना संक्रमण की जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। आनन- फ़ानन में उसे रात में ही आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में यहां पहली मौत बीते नौ जनवरी की रात 10 बजे कंधरापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 50 साल की महिला की मौत हुई। जबकि दूसरी मौत मेंहनगर थाना क्षेत्र के रासेपुर गांव निवासी 62 वर्षीय महिला की मौत हुई। कोरोना से मरने वाली तीनों महिलाएं रही। सहायक चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नियाज़ हसन ने बताया कि मौत की बाबत अधिकारियों को सूचना दे दी गयी। प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)