आजमगढ़: नहीं गई बैंक और आधा दर्जन महिलाओं के खाते से गायब हो गया पैसा

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के जल्दीपुर गांव की आधा दर्जन महिलाओं के खाता से पैसे गायब हो गया। रविवार को महिलाओं ने अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी। घटना के बाद से पुलिस जांच में जुटी है। बैंक प्रबंधक ने फिंगर क्लोन से रुपये निकालने की आशंका जताई है। जल्दपुर गांव की पीड़ित महिलाएं मंजिता, ललिता, कौशिल्या, मीना, दुर्गावती व रेनू ने आरोप लगाया गत माह 16 दिसंबर को गांव के एक निजी विद्यालय पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगा था। कार्ड बनवाने के लिए अंगूठा लगाया था। इसके बाद से बैंक खात से रुपये गायब हो रहे है। उक्त सभी महिलाओं का यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा पवई में बैंक खाता है। महिलाओं का कहना है कि वह पैसा निकलने के लिए नहीं गई थी। इसके बाद भी उनके खाते से रुपये गायब हो गए। खाता से रुपये निकलने पर महिलाओं ने बैंक से संपर्क किया। मैनेजर श्रीराम बिरला ने जांच कर बताया कि बैंक के अंदर से रुपया नहीं निकाला गया है। अंगूठा लगा कर बाहर से पैसा निकाला गया है। बैंक मैनेजर ने फिंगर क्लोन की आशंका जाताई। पीड़ित महिलाओ ने शनिवार को अज्ञात के विरूद्ध पवई थाना में तहरीर दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)