आजमगढ़: कालेज के प्रबन्धक ने मृतक शिक्षक की पत्नी को किया 55 हजार की आर्थिक मदद

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। फरिहा क्षेत्र के विनायक ग्रुप आफ कालेज मे सेवारत आईटीआई शिक्षक के कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद परिवार की मदद के लिए कालेज के प्रबन्धक सुजीत सिंह आगे आये हैं।
कोरोना काल के समय 25 अप्रैल 2021 को कालेज मे सेवारत शिक्षक इन्द्रजीत कुमार गौतम ग्राम मुकुंदपुर का निधन हो गया था। वे परिवार में कमाने वाले एक मात्र सदस्य थे। अब परिवार के मदद के लिए विनायक फार्मेसी कालेज के प्रबन्धक ने आर्थिक मदद करते हुए बताया कि कोरोना काल के दौरान तमाम पाबन्दीयों के चलते उस समय सहयोग नहीं हो पाया था इसलिए परिवार का सहयोग इस समय किया जा रहा है इसमें दिवंगत शिक्षक इन्द्रजीत कुमार गौतम की पत्नी संजीरा कुमारी को 55 हजार रुपये नगद देकर आर्थिक सहयोग किया गया और उनकी पुत्री इसुराव के नाम एक लाख रुपये की एफडी बनाई है। यह आर्थिक सहयोग आज नव वर्ष 2022 पर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण करने के उपरांत किया गया इस मौके पर फार्मेसी कालेज के प्रिन्सिपल चन्द्रप्रताब सिंह,योगेंद्र पाण्डेय, अध्यापक विजेंदर मौर्य, सफीउल्ला सतीश कुमार, शिवाकान्त,रोहित शुक्ला,दीपक कुमार, उमाकांत, रवि गुप्ता, रामचंद्र, सर्वेश सर सहित कालेज के सभी कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)