आजमगढ़: अखबार आम आदमी की आवाज और एक खुला मंच-आशुतोष द्विवेदी

Youth India Times
By -
0

जर्नलिस्ट क्लब के कार्यालय पर ‘नेशनल कवरेज’ अखबार किया गया रीलॉन्च
आजमगढ़। अखबार आम आदमी की आवाज होता है और लोगों के लिए एक खुला मंच है, यह बातें नेशनल कवरेज समाचार पत्र समूह के समूह संपादक आशुतोष द्विवेदी ने जर्नलिस्ट क्लब के कार्यालय पर नेशनल कवरेज अखबार के रीलॉन्च के मौके पर कहा। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीपक प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल कादिर बागी और सबसे वरिष्ठ छायाकार एसके दत्ता को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नेशनल कवरेज समाचार पत्र का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर अब्दुल कादिर बागी ने कहा कि समाचार पत्र समाज का दर्पण है। इसमें सभी का अक्स वैसा ही दिखाई देता है जैसा जमीन पर होता है।
इसी क्रम में एसके दत्ता ने कहा कि आज की पत्रकारिता पीड़ादायक तो है लेकिन लोगों का दुख दर्द दूर करने की क्षमता भी मीडिया में ही है। जनपद में अपनी तरह का अनोखा और अनूठा आयोजन यह रहा कि जिला मुख्यालय के सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने मिलकर नेशनल कवरेज समाचार पत्र को समाज को लोकार्पित किया। नेशनल कवरेज के लखनऊ ब्यूरो से आए अमित राज पांडे ने सभी पत्रकारों का अभिवादन कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एबीपी न्यूज़ के जिला संवाददाता डॉक्टर खुर्रम आलम नोमानी, सचिन श्रीवास्तव, रत्न प्रकाश त्रिपाठी, मनोज जयसवाल, संदीप उपाध्याय, महेंद्र सिंह, सौरभ उपाध्याय, वेद प्रकाश सिंह लल्ला, विनोद सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, अजय मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, शरद गुप्ता, राजीव रंजन, हेमेंद्र सिंह हीरू, उमेश राय, वेदेन्द्र शर्मा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, रत्नाकर दुबे विनीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)