आजमगढ़: पीएम आवास निर्माण में अड़ंगा डाल रहा ग्राम प्रधान, भड़के ग्रामीण

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। तहसील स्तर से प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित पात्रों को चुनावी अदावत के चलते गांव का प्रधान ही निर्माण कार्य में रोड़ा अटका रहा है। प्रधान के इस कृत्य से दुखी ग्रामीण शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर अपनी फरियाद लेकर स्थानीय तहसील पहुंचे थे।
मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के नंदांव (बरबसपुर) के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास प्राप्त हुआ है। चयनित किए गए लोग आवास का निर्माण अपनी आबादी/कृषि भूमि में अपनी सुविधा के अनुसार करा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि आवास निर्माण में गांव के प्रधान व उनके समर्थकों द्वारा तरह-तरह से व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। पीड़ितों के अनुसार वर्तमान प्रधान द्वारा चुनावी रंजिश के कारण व्यवधान पैदा किया जा रहा है। पात्रों के खाते में आई हुई धनराशि की वसूली हो इस बात को लेकर प्रधान व उनके लोग पात्र लोगों से प्रधानमंत्री आवास निर्माण को लेकर काफी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस बात को लेकर स्थानीय पुलिस से भी सहयोग मांगा गया लेकिन पुलिस द्वारा कोई सहयोग न मिलने के कारण सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायती प्रार्थना पत्र देने के लिए मजबूर होना पड़ा है। पीड़ित ग्रामीणों की समस्या से रूबरू सम्पूर्ण समाधान दिवस अधिकारी ने थानाध्यक्ष सरायमीर एव खंड विकास अधिकारी मोहम्मदपुर को जांच कर तत्काल कार्यवाही करने का आदेश दिया है। इस अवसर पर जड़ौता, प्यारी, लीलावती, कमली, कलावती समेत तमाम पीड़ित उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)