आजमगढ़: बार चुनाव में दयाराम यादव अध्यक्ष, राजेश सिंह पराशर मंत्री निर्वाचित

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दीवानी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद पर दयाराम यादव ने तो मंत्री पद पर राजेश सिंह पराशर ने कब्जा जमाया शुक्रवार को गहमागहमी भरे माहौल में हुए मतदान को लेकर समस्त प्रत्याशी जीत को लेकर आश्वस्त रहे शनिवार को हुई मतगणना के बाद मतदान अधिकारी द्वारा चुनाव परिणाम की घोषणा की गई। इस बार अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच प्रत्याशी जिसमें ओमप्रकाश मिश्र, जगदीश प्रसाद यादव, दयाराम यादव, प्रभाकर सिंह एवं बृजेशनंदन पांडेय भाग्य आजमा रहे थे। चुनाव परिणाम में दयाराम यादव 673 मत पाकर चुनाव जीते निकटतम प्रतिद्वंदी बृजेश नंदन पांडेय 443 मत पाकर उपविजेता घोषित किए गए।
इसी क्रम में मंत्री पद के लिए राजेश सिंह पराशर रविंद्र कुमार यादव किरण कुमार पांडे अमरजीत राय जयप्रकाश यादव व हृदय नारायण सिंह समेत छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें 702 मत पाकर राजेश सिंह पाराशर मंत्री घोषित किए गए वही जयप्रकाश यादव 301 मत पाकर उप विजेता हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में रहे 5 प्रत्याशियों में उपेंद्र नारायण राय 514 मत पाकर विजई घोषित किए गए उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मिर्जा रेहान कैसर को 342 मत मिले कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पवन उपाध्याय ने 741 मत पाकर कब्जा जमाया। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राममिलन चौहान 722 मत पाकर चुनाव हार गए। कोषाध्यक्ष पद के लिए संतोष श्रीवास्तव 797 मत पाकर चुनाव जीते जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी महेंद्र यादव को 722 मत मिले ऑडिटर पद के लिए 812 मत पाकर अनिल कुमार विजय घोषित किए गए जबकि 739 मत पाकर प्रतीक राय उप विजेता घोषित हुए वही वरिष्ठ कार्यकारिणी पद के लिए श्रीप्रकाश लाल 1181 अवध नाथ सिंह 1135 राहुल कुमार राय 1081 दुर्गा प्रसाद तिवारी 1030 अरविंद नाथ मिश्र 972 तथा गोविंद चौहान 972 मत पाकर विजई घोषित किए गए जबकि रमाशंकर यादव को 833 मत पाकर पराजित होना पड़ा वही कनिष्ठ कार्यकारिणी में आशुतोष कुमार अस्थाना नितेश कुमार सिंह प्रेम सागर राय मोहम्मद आसिफ विपिन कुमार गिरी व विशेष कुमार पांडेय सभी निर्विरोध चुने गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)