आजमगढ़: डिप्टी सीएम केशव मौर्या कल आजमगढ़ में, जानिए कार्यक्रम का विवरण

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का शुक्रवार को जिले के रानी की सराय में स्थित पूर्वांचल पीजी कालेज में आगमन हो रहा। जिसकी सारी तैयारी एक दिन पहले गुरुवार की शाम तक पूरी कर ली गई। कार्यक्रम में कोई व्यवधान उत्पन्न न होने पाए। इसे देखते हुए वाहनों का रुट डायवर्जन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम 60 परियोजनाओं का लोकार्पण करके उसे जनता के लिए समर्पित कर देंगे। साथ ही 182 प्रमुख परियोजनाओं की शुरूआत करने के लिए उनका शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामदयाल के मुताबिक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा 128.04 मीटर लंबाई की 60 सड़कों का लोकार्पण करेंगे। जिसकी कीमत 24298.78 लाख रुपये है। इसके अलावा 245.77 किलोमीटर लंबी 182 सड़कों का शिलान्यास करेंगे। जिसकी कीमत 21189.87 लाख रुपये होगी। एसपी अनुराग आर्य ने बताया डिप्टी सीएम के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र और आसपास की ओर से आने वाले वाहन हाइडिल चौराहा से छतवारा, ऊंची गोदाम तिराहा होते हुए पहुंचेंगे। इसी तरह से सदर विस क्षेत्र और मुख्यालय से आने वाले वाहन बेलइसा पुल से सेमरहां अंडरपास से मुड़कर हाइवे होते हुए जलालपुर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इसी तरह से रानी की सराय व आसपास के लोग सेमरहा अंडरपास से दाएं मुड़कर हाइवे होते हुए जलालपुर से पहुंचेंगे। जबकि वाराणसी-जौनपुर मार्ग से आने वाले वाहन मुहम्मदपुर तिराहा से कोटिला से हाइवे होते हुए जलालपुर से दाहिने मुड़कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)