आजमगढ़: मण्डलायुक्त ने सीएमओ आफिस के 35 कर्मचारियों का काटा वेतन

Youth India Times
By -
0

निरीक्षण में मिले थे अनुपस्थित, स्पष्टीकरण तलब
आजमगढ़। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त द्वारा बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के किये गये आकस्मिक निरीक्षण में दो दर्जन से अधिक अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। इतनी बड़ी संख्या में स्टाफ के अनुपस्थित पाये जाने पर मण्डलायुक्त श्री पन्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जहॉं सभी अनुपस्थितों का स्पष्टीकरण तलब किया वहीं उनका वेतन काटने का भी निर्देश दिया। इस सम्बन्ध में उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से प्राप्त स्पष्टीकरण यदि सन्तोषजनक नहीं पाया जाता है तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उसकी संस्तुति नहीं गयी है तो सम्बन्धित के वेतन आहरण की अनुमति देने पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। मण्डलायुक्त के निरीक्षण के समय पाये गये अनुपस्थितों में कई चिकित्सक भी शामिल हैं। अनुपस्थित चिकित्सकों में एसीएमओ डा. एके सिंह, डा. उमा सरन, डीसीएमओ डा. सीपी गुप्ता एवं डा. अरविन्द कुमार चौधरी सम्मिलित हैं।
मण्डलायुक्त श्री पन्त द्वारा कर्मचारियों की उपस्थित के निरीक्षण में एफडब्ल्यू हाफिज आलम, अरविन्द, अजीत कुमार सिंह, कपिल मुनि मिश्र व रंजीत प्रताप सिंह, एमआई वन्दिता त्रिपाठी, अनम फातिमा, अभिषेक पाण्डेय व रमेश यादव, एसएमआई अविनाश कुमार यादव, एफआई राज किशोर सोनकर, विवेक कुमार सोनकर व चन्द्रेश कुमार मौर्य भी अनुपस्थित पाये गये। इसके अलावा अजीत चौहान, राजेन्द्र यादव, गणेश सिंह यादव, राधेश्याम यादव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, हरिकेश लाल, सत्येन्द्र चौधरी, पंचम राम तथा राम नयन प्रसाद भी अनुपस्थित थे। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि डा. सीपी चौधरी 1 दिसम्बर से अनुपस्थित थे। इसी प्रकार अनुपस्थित कर्मचारियों में रंजीत प्रताप सिंह 3 दिसम्बर से, वन्दिता त्रिपाठी दो दिन से तथा अजीत चौहान 1 दिसम्बर से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। कार्यालय भ्रमण के दौरान प्रधान सहायक सच्चिदानन्द, फार्मासिस्ट अनिल चौधरी व सूबेदार यादव, आयुष्मान भारत योजना से सम्बन्धित कक्ष के निरीक्षण में ग्रीवांश मैनेजर रंजन मिश्रा व डीपीसी स्मृति मिश्रा अक्टूबर माह से लगतार, आईडीएसपी प्रोग्राम के कक्ष में आयुष चिकित्सक अफजाल अहमद, कुष्ठ विभाग में जिला मलेरिया अधिकारी डा. शशिभूषण द्विवेदी, एनसीडी दिलीप कुमार मौर्य, डीडीआरसी में एकाउण्टेन्ट अजय कुमार अनुपस्थित थे।
मण्डलायुक्त विजय विशवास पन्त ने इस सम्बन्ध में निर्देशित किया जो अधिकारी, कर्मचारी जितने दिन से अनुपस्थित हैं उनका उतने दिनों का वेतन काटा जाय। निरीक्षण के समय अधिकारियों, कर्मचारियोें अनुपस्थिति के सम्बन्ध में उक्त कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी द्वारा गलत जानकारी देने पर मण्डलायुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त किया तथा फटकार लगाते हुए भविष्य के प्रति सचेत किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति से सम्बन्धित कई रजिस्टर मिलने पर असन्तोष व्यक्त किया तथा सीएमओ डा. आईएन तिवारी को निर्देश दिया कि तीन रजिस्टर से अधिक नहीं होना चाहिए। इसकी क्रम में उन्होंने क्षय रोग कक्ष का भी निरीक्षण किया, जहॉं केसेज कम मिलने पर उन्होंने लैब एसआईटी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया तथा आगाह किया कि यदि 15 दिन में स्थिति में सुधार नहीं होता है तो उनके विरुद्ध आरोप पत्र निर्गत किया जायेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)