आजमगढ़: नेटवर्क समस्या का एसपी ने ढूंढा निदान, जारी किए अलग सीयूजी नंबर

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद में सरकारी कार्य के निष्पादन हेतु कुछ थाना प्रभारियों को आवंटित सीयूजी मोबाईल नम्बर पर नेटवर्क की समस्या के कारण संवाद कायम नहीं हो पाता है। जिससें थानाध्यक्षों की जनता से वार्ता नहीं हो पाती है। नेटवर्क की समस्या होने के कारण कानून व व्यवस्था के बिगड़ने तथा दुर्घटनाओं की सूचना तत्काल न मिलने के कारण पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही नहीं हो पाती है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जनमानस की समस्या के दृष्टिगत जिन थानाध्यक्षों के सीयूजी मोबाईल नम्बर नेटवर्क की समस्या के कारण नहीं मिल पाते हैं। उनके लिए पूर्व में आवंटित सरकारी सीयूजी नम्बर के अतिरिक्त नये नम्बर उपलब्ध कराये हैं, जिससे जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। इसके लिए जिले के दस थानों को नए नंबर आवंटित किए गए हैं। इसमें थाना देवगांव कोतवाली को 8810726041, दीदारगंज को 8810726042, जहानागंज थाना को 8810726043, जीयनपुर कोतवाली को 8810726044, कंधरापुर को 8810726045, कप्तान गंज को 8810726046,मेहनाजपुर को 8810726047, रौनापार को 8810726048, सरायमीर को 8810726049 तथा तहबरपुर को 8810726050 यह नंबर आवंटित किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इन थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि उपरोक्त नम्बरों पर आने वाली सभी काल को रिसीव कर जनता की समस्याओं का निस्तारण करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)