आजमगढ़ : शाह और योगी के बाद अब अखिलेश की बारी

Youth India Times
By -
0

जनसभा में भीड़ जुटाने में जुटे जिले के सपाई
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह लल्ला

आजमगढ़। जिले में बनने वाले राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला कार्यक्रम के बहाने विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक गए केंद्रीय मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब जनपदवासियों को साधने के लिए अखिलेश यादव की बारी है। हालांकि शनिवार को ही जिले में रथयात्रा लेकर पहुंचे शिवपाल यादव ने भी प्रदेश में सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने तथा युवाओं को अपने प्रति आकर्षित करने का चुनावी शगूफा छोड़ दिया है। ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बारी है, जो यहां सदर लोकसभा के सांसद भी हैं। उनकी पार्टी के संरक्षक रहे पिता मुलायम सिंह यादव के अनुसार इटावा उनका शरीर है तो आजमगढ़ उनकी आत्मा। अब देखना यह है कि आगामी 16 नवंबर को जिले में आ रहे अखिलेश यादव जनपद वासियों के लिए क्या कुछ करते हैं।



जनपद में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। 16 नवंबर को जिले में रथयात्रा लेकर अखिलेश यादव आ रहे हैं। मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के फखरुद्दीनपुर तथा सदर विधानसभा क्षेत्र के किशुनदासपुर में अखिलेश यादव की जनसभा प्रस्तावित है। इसके लिए समाजवादी पार्टी के लोग अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए कमर कस चुके हैं। जनसभा के लिए स्थान का चयन किए जाने के बाद वहां जनसभा की तैयारी के लिए तैयारी चल रही है। इसके लिए शनिवार को समाजवादी पार्टी के विश्वस्त सलाहकार आनंद भदौरिया एवं सुनील सिंह यादव दोनों नेता जिले में पहुंचकर जनसभा को सकुशल संपन्न कराने एवं अत्यधिक भीड़ जुटाने के लिए समाजवादियों के साथ रणनीति बनाने में जुट गए। इन दोनों नेताओं ने जिले के अन्य नेताओं के साथ दोनों जनसभा स्थलों का निरीक्षण किया। अखिलेश यादव की जनसभा को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर भी गहमागहमी देखने को मिल रही है। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्तागण जनसभा को सफल बनाने के लिए रात-दिन एक किए हुए हैं। देखना यह होगा कि जनसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं सदर सांसद अखिलेश यादव जिले के होशियार मतदाताओं के लिए क्या संदेश देते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)