आजमगढ़: 17 सफाई कर्मियों पर चला डीएम का डंडा

Youth India Times
By -
0

निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन न करने पर वेतन काटने का दिया निर्देश
आजमगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार ने बेलइसा स्थित एफसीआई गोदाम में ईवीएम की चल रही फर्स्ट लेविल चेकिंग (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश से कुल 56 सफाई कर्मियों की ड्यूटी एफएलसी में सहयोग हेतु लगायी गयी थी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा उक्त सफाई कर्मियों को एफसीआई गोदाम पर उपस्थित होकर एफएलसी कार्य हेतु अवमुक्त कर दिया गया था। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पाया गया कि एफएलसी कार्य से बिना सूचना के सफाई कर्मी राजहंस, हरिनाथ यादव, घन श्याम, शैलेन्द्र कुमार, राम दयाल, विपिन भारती, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, दिनेश मौर्य, मंगल देव, चन्द्र प्रकाश यादव, मोती लाल यादव, हीरा लाल, हेमन्त गिरी, धर्मेन्द्र कुमार, अशोक कुमार यादव, विजय प्रकाश, कुल 17 सफाई कर्मी अनुपस्थित चल रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त सफाई कर्मियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश का अनुपालन नही किया गया है। यह अनुशासनहीनता तथा लापरवाही का द्योतक है। जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित अधिकारी द्वारा अनुपस्थित सभी सफाई कर्मियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अनुपस्थित अवधि का वेतन ‘नो वर्क नो पे’ के आधार पर काटने की संस्तुति की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, एसओसी, स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर ईवीएम/वीवी पैट इंजीनियर, कुलभूषण सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)