आजमगढ़ : नशेड़ी चालकों पर गड़ी यातायात पुलिस की नजर, अब खैर नहीं

Youth India Times
By -
0

शहर के विभिन्न चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर की मदद से हुई चालकों की जांच
रिपोर्ट—वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। नशे में धुत होकर वाहनों का संचालन करने वाले चालकों की अब खैर नहीं। यातायात पुलिस ने जागरूकता सप्ताह में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को नशेड़ी चालकों की खोज-खबर ली। एसपी यातायात सुधीर कुमार जायसवाल के निर्देश पर यातायात प्रभारी कौशल पाठक व उनकी टीम शहर के विभिन्न चौराहों पर वाहनों का संचालन कर रहे लोगों की ब्रेथ एनालाइजर की मदद से जांच किया।
यातायात प्रभारी कौशल कुमार पाठक अपने सहयोगियों के साथ रविवार को दिन में नगर के हरबंशपुर तिराहा, नरौली स्थित तिरंगा चौक, बवाली मोड़, गिरजाघर चौराहा, करतालपुर तिराहा सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर तेज गति से चल रहे वाहनों को रोककर उनके चालको की ब्रेथ एनालाइजर की मदद से जांच की। हालांकि इस दौरान नशा करके वाहन का संचालन करते कोई हाथ नहीं लगा लेकिन पुलिस द्वारा यह कार्रवाई लोगों में चर्चा का विषय बनी रही। इस दौरान यातायात विभाग द्वारा आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से पंपलेट वितरण किया गया। साथ ही चारपहिया वाहनों में सीटबेल्ट तथा बाइक चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्यता की भी जांच की गई। यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा। साथ ही चालकों को नशा करके वाहनों का संचालन न करने की सख्त हिदायत दी गई। इस संबंध में यातायात प्रभारी कौशल पाठक का कहना है कि आगे भी नशेड़ी चालकों के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)