आजमगढ़: शेखर नर्सिंग होम में किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Youth India Times
By -
0

160 मरीजों का स्वास्थ्य चेकअप कर किया गया जागरूक
आजमगढ़। शेखर नर्सिंग होम सठियांव आजमगढ़ पर सोमवार को शिप्ला ब्रीथ फ्री निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 160 मरीजों का स्वास्थ्य चेकअप कर उन्हें स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया गया।
शिविर कैम्प की अध्यक्षता डॉ. आर. पी. सिंह ने किया। कैम्प में मरीजों का अस्थमा, दमा, एलर्जी सम्बंधित पीएफटी जाँच की गई। जांच के बाद उन्हें बीमारियों से बचाव व रोकथाम के लिए उन्हें जागरूक किया गया। इस दौरान डॉ. आर. पी. सिंह ने बताया कि अस्थमा, एलर्जी जैसी बीमारियों का इलाज के साथ साथ बचाव व जागरूकता की भी जरूरत होती हैं। जिससे मरीज स्वस्थ रह सकता है। यह बीमारी मौसम के बदलने व ट्रिगर के संपर्क में आने से बढ़ जाती हैं। कोविड-19 के इस वैश्विक माहमारी से सतर्क व सजग रहने की अपील की। मरीजों को वैक्सिनेशन के लाभ बारे में भी जागरूक किया गया। उन्होंने के आगे कहा कि शेखर नर्सिंग होम पर शिप्ला ब्रीथ फ्री के तरफ से प्रत्येक माह के दूसरे सोमवार को निःशुल्क ब्रीथ फ्री कैम्प में अस्थमा (दमा) और एलर्जी की जाँच होती हैं। इस अवसर पर डॉ चंद्रशेखर सिंह, अंजनी सिंह, हरिओम बहादुर, मोहम्मद एहसान, दशरथ, सोनू मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)