आजमगढ़: अनिवार्यता लागू होने पर बढ़ने लगा टीकाकरण

Youth India Times
By -
0

ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन के ग्राफ में वृद्धि
रिपोर्ट- मनोज मोदनवाल
आजमगढ़। जानलेवा वायरस कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु किया गया सरकारी प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार व प्रसार के कमी की वजह से कच्छप गति से चला जरूर लेकिन जब सरकार ने शासन स्तर पर दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं में टीकाकरण की अनिवार्यता लागू करने पर जोर दिया तो उसका असर बड़े पैमाने पर देखने को मिलने लगा। वैक्सीनेशन की अनिवार्यता लागू होने पर अब टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ उमड़ने लगी है। इसका असर यह रहा कि अब टीकाकरण के प्रति हर कोई जागरूक दिखने लगा है। इस बात का प्रमाण सोमवार को फूलपुर तहसील क्षेत्र में देखने को मिला। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. रामआशीष सिंह यादव एवं डा. अजीम अहमद के नेतृत्व में जगह-जगह जागरूकता कैंप लगाकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि यह अभियान अब शुरू हुआ है। जनपद में पहले से चल रहे इस अभियान में तेजी अब देखने को मिल रही है। सोमवार को फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण के लिए जुटे लोगों की भीड़ इस बात का प्रमाण दे रही थी। सीएचसी के प्रभारी डा. रामआशीष सिंह यादव के अनुसार सोमवार को कुल 754 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। टीकाकरण के दौरान कतार में लगे लोगों में अर्चना अस्थाना, मंजू, आरती यादव, गोविंदा यादव, रंजना प्रजापति, मनोज कुमार, कांतिलाल, अरविंद कुमार, हृदय नारायण आदि ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम में जुड़े लोगों की सराहना करते हुए बताया कि जिस गति से अभियान चल रहा है, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र का कोई व्यक्ति कोरोना वैक्सीन के टीका से वंचित नहीं रहेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)