आजमगढ़: रेत पर कुश्ती लड़ने के इच्छुक पहलवान करें आवेदन

Youth India Times
By -
0

स्वतंत्रता दिवस के दिन शहर के कदम घाट अखाड़े पर होगा ट्रायल 
आजमगढ़। टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर एवं कांस्य पदक जीत कर देश का मान बढ़ाने वाले पहलवान रवी दाहिया एवं बजरंग पूनिया की उपलब्धियों से पूरा देश गर्वित है। अब कुश्ती की अन्य शैलियों को बढ़ावा देने के लिए विश्व कुश्ती महासंघ ने रेत पर कुश्ती लड़ने के लिए इच्छुक पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए उनका ट्रायल करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बीच कुश्ती (समुद्र तट, बालू तट) पर विश्व स्तरीय प्रतियोगिता कराने से पूर्व भारतीय पहलवानों का चयन किया जाना है। इसी परिप्रेक्ष्य में आगामी 18 व 19 अगस्त को प्रदेश के कासगंज में कछला गंगा घाट के किनारे उत्तर प्रदेश कुश्ती टीम का चयन किया जाएगा। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक जिले के पहलवानों का भी ट्रायल स्वतंत्रता दिवस के दिन शहर के कदम घाट अखाड़े पर आयोजित किया गया है। इस संबंध में जिला कुश्ती संघ के सचिव प्रवीण कुमार यादव ने मंगलवार को बताया कि रेत पर कुश्ती लड़ने के इच्छुक जिले के पहलवान 15 अगस्त को अपने आधार कार्ड के साथ 9.00 बजे तक ट्रायल स्थल पर उपस्थित हों। प्रवीण यादव ने बताया कि चयन प्रक्रिया में केवल सीनियर ग्रुप के पहलवान भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुरुष वर्ग में 70, 80, 90 तथा 90 किलोग्राम से ऊपर वजन वर्ग में तथा महिला वर्ग में 50, 60, 70 एवं 70 से ऊपर वजन वर्ग के पहलवानों का चयन किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला कुश्ती संघ से जुड़े रेसलर सत्यवान यादव एवं रामवृक्ष यादव के मोबाइल नंबर क्रमशः 9451512349 तथा 9889156088 पर आवेदन करने वाले पहलवान संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)