नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को सीएम योगी की चिट्ठी

Youth India Times
By -
0

क्या-क्या लिखीं बातें, जानें पूरा मामला
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों से कहा है कि उन्हें उपलब्ध सभी संसाधनों के आधार पर हर साल विकास के लिए कार्ययोजना बनानी है। उन्हें पूरा विश्वास है कि ब्लाक प्रमुख उपलब्ध वित्तीय व मानव संसाधन का समुचित उपयोग करते हुए क्षेत्र में विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाने में पूरा योगदान करेंगे। मुख्यमंत्री ने इन सभी को लिखे पत्र में कहा कि क्षेत्र पंचायत के पद पर निर्वाचित होने की आपको हार्दिक बधाई। क्षेत्र पंचायतें पंचायती राज व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण इकाई हैं। प्रमुख क्षेत्र पंचायत के पद पर निर्वाचित होने के बाद आपकी जिम्मेदारियां और पंचायती राज व्यवस्था में योगदान करने के अवसर दोनों में वृद्धि हुई है।
केन्द्रीय वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग के तहत प्रतिवर्ष क्षेत्र पंचायतों को लगभग 2500 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। उक्त धनराशि से क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के कार्य कराए जा सकते हैं। ग्राम पंचायतों की भाँति इस वर्ष से क्षेत्र पंचायत विकास योजना भी आपको बनानी है। साथ ही क्षेत्र पंचायत स्तर पर उपलब्ध सभी संसाधनों का संज्ञान लेते हुए आपको प्रतिवर्ष कार्य योजना बनानी है। क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करते हुए पेयजल एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत सॉलिड और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेन्ट के विषय पर भी उपलब्ध धनराशि के 50 प्रतिशत के व्यय की वचनबद्धता है। सीएम ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मंगलकामना की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)