आजमगढ़: जिला कारागार में निरुद्ध बंदी की संदिग्ध मौत

Youth India Times
By -
0

परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए आरोप
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। लूट के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध 30 वर्षीय बंदी की शनिवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रशासन के अनुसार हालत बिगड़ने पर मृत बंदी को वाराणसी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के देवकली ग्राम निवासी रूद्रप्रताप सिंह उर्फ लक्की पुत्र संजय सिंह लूट के मामले में आरोपित था और इन दिनों वह न्यायिक अभिरक्षा में जेल कारागार में बंद था। परिजनों के अनुसार शनिवार की देर रात उन्हें स्थानीय सिंहपुर पुलिस चैकीप्रभारी पंकज यादव द्वारा सूचना दी गई कि रूद्रप्रताप सिंह की हालत जेल में खराब हो गई है और उसे उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया है। रविवार की सुबह परिजनों को सिंहपुर पुलिस चैकी बुलाया गया। परिजन जब वहां पहुंचे तो उन्हें रूद्र प्रताप के मौत की सूचना दी गई। इस संबंध में मृतक के भाई गौरव सिंह का कहना है कि धनउगाही के चक्कर में जेल प्रशासन ने उसे बुरी तरह मारा-पीटा जो भाई के मौत का कारण बन गई। वही जेल प्रशासन का कहना है कि बंदी की हालत खराब होने पर उसे जेल अस्पताल के चिकित्सक की सलाह पर उपचार के लिए वाराणसी भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक अपराधी प्रवृति का था और उसके ऊपर बरदह क्षेत्र में एक व्यक्ति से रंगदारी टैक्स की मांग करने के साथ ही अन्य कई संगीन मामले दर्ज थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)