आजमगढ़: आग से झुलसी तीसरी बच्ची ने भी तोड़ा दम

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। रविवार को भोजन बनाते समय सिलेंडर लीक होने से लगी आग में तीन मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गईं। अग्निकांड सेमची चीख-पुकार के बाद गांव वाले दौड़े लेकिन आग की लपटों के सामने ग्रामीण एक बारगी लाचार पड़ गए। हालांकि प्रयास कर जब तक आग पर काबू पाए तब तक तीनों बच्चियां झुलस गई थीं। ग्रामीण तीनों को लेकर निकट के अस्पताल में पहुंचे जहां डाक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से झुलसी तीसरी बच्ची को इलाज के लिए जौनपुर ले जाया जा रहा था किंतु शाहगंज के पास उसने भी दम तोड़ दिया।
बता दें कि इमामगढ़ निवासी दिनेश यादव मिठाई बनाने का काम करते हैं। शाम करीब छह बजे उनकी पत्नी माधुरी गैस चूल्हे पर खाना बना रही थीं। वह गैस चूल्हे पर भोजन रखने के बाद घर से बाहर पानी लेने चली गईं। इसी दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। कमरे में तीन पुत्रियां दीपांजलि (11 वर्ष) श्रेयांशी (6 वर्ष) व सेजल (4 वर्ष) मौजूद रहीं। मासूमों को सिलेंडर लीक होने का अहसास तब हुआ जब वह चारों ओर से आग की लपटों में घिर गई।

मासूमों को भागने का मौका नहीं मिला। बेटियों की चीख -पुकार सुनकर मां माधुरी दौड़ते हुए पहुंची लेकिन मौके की हालात ने उनके राह में रोड़ा खड़ा कर दिया। बड़ी संख्या में भागकर ग्रामीण पहुंचे तो बचाव कार्य शुरू किया जा सका लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तीनों बच्चियां बुरी तरह झुलस गई थीं। अस्पताल पहुंची तीनों बच्चियों में दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से झुलसी सेजल को प्राथमिक उपचार के बाद जौनपुर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर गोपाल स्वरूप वाजपेयी व थानाध्यक्ष अहरौला श्रीप्रकाश शुक्ला ने पुलिस बल के साथ माहुल स्थित अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)