आज़मगढ़ : गैस सिलेंडर में लगी आग, दो बच्चियों की मौत, एक गंभीर

Youth India Times
By -
0


खाना बनाते समय हुआ दर्दनाक हादसा।

 रिपोर्ट- आरपी सिंह

आज़मगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के इमामगढ़ गाँव मे रविवार शाम भोजन बनाते समय  गैस रिसाव के चलते सिलेंडर में लगी आग से झुलसकर दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में एक बालिका गंभीर रूप से झुलस गई। जीवन और मौत के बीच झूल रही बालिका को हायर सेंटर ले जाया गया है। इस हृदय विदारक घटना से गाँव मे कोहराम मचा हुआ है।


  इमामगढ़ निवासी दिनेश यादव मिष्ठान की दुकान करता है। रविवार की शाम उसकी पत्नी माधुरी गैस चूल्हे पर भोजन बना रही थी। इसी बीच वह पानी लेने के लिए घर से बाहर चली गई। इसी दौरान गैस रिसाव के चलते सिलेंडर में आग लगी और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग फैलने से कमरे में बैठी उनकी तीन पुत्रियाँ दीपांजलि (11),श्रेयांशी (6)व श्रेजल (4) आग की चपेट में आ गईं।  आग की लपटों से घिरी बच्चियों की चीख पुकार सुन कर आसपास के लोग भागकर मौके पर जुट गए, किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। गंभीर रूप से झुलसी तीनो को बाहर निकाल कर कस्बा स्थित निजी चिकित्सालय ले जाया गया। डाक्टर ने दीपांजलि व श्रेयांशी को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से झुलसी श्रेजल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। देरशाम करीब परिजनों ने मृत दोनों वच्चियो का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना से जहां मृत बच्चियों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में भी शोक की लहर व्याप्त है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)