आजमगढ़: जिनके पास संतान नहीं वे संतान का मतलब क्या जानें

Youth India Times
By -
0

पूर्व सांसद व सपा नेता रमाकान्त यादव ने जनसंख्या कानून पर भाजपा सरकार को लिया आड़े हाथो
महंगाई पर बोले जनता अच्छे दिन के बदले अपने पुराने दिन मांग रही वापस
रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। पूर्व सांसद व सपा नेता रमाकांत यादव आज अम्बारी स्थिति अपने आवास पर मीडिया कर्मियों से वार्ता कर वर्तमान सरकार द्वारा किये गये वादे पर खरे न उतरने पर उनकी विफलताओं को विस्तार से बताया। इन्हीं क्रम मे मीडिया द्वारा दो बच्चों वाले जनसंख्या कानून पर पूछने पर पूर्व सांसद ने कहा कि जिनके पास संतान ही नहीं है वह संतान के महत्व को क्या जाने। सरकार की गलत नीतियों के विरोध करने पर सरकार के रवैये पर पूर्व सांसद ने कहा कि जो लोग वर्तमान सरकार का विरोध करते हैं सरकार उनको देशद्रोही बताकर फर्जी मुकदमे मंे फसा कर जेल भेज देती है। बढ़ती मंहगाई को लेकर पूर्व सांसद ने कहा कि अन्य सरकारों मंे पेट्रोल का मूल्य यदि पचास पैसे भी बढ़ जाता था तो यही भाजपा के लोग बैलगाड़ी से चलना शुरू करते थे और गैस का दाम बढ़ने पर इनके नेता कन्धांे पर गैस सिलेण्डर लेकर चलते थे। आज इतनी मंहगाई पर कहते है अच्छे दिन है। आज जनता वर्तमान सरकार से अपना पुराना 2014 वाला खराब दिन वापस मांग रही है। पूर्व सांसद ने अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि सपा की सरकार को बनाने के लिए लिए हर गांव गली से आवाज उठाना शुरू हो गई है। आगामी चुनाव में सरकार तीन सौ पचास सिटे जीत कर पूर्ण बहुतमत से सरकार बनायेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)