आज दो करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे चार हजार करोड़ रुपये

Youth India Times
By -
0

जानिए कैसे चेक करेंगे कि आप के खाते में आई की नहीं आई धनराशि

लखनऊ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत। आज (सोमवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के दो करोड़ 36 लाख किसानों को चार हजार 720 करोड़ रुपये सीधे उनके खाते में ट्रांसफर करेंगे। अगस्त, सितंबर, अक्तूबर और नवंबर की धनराशि प्रति किसान को दो हजार रुपये भेजी जाएगी। अपने खाते में जानकारी करने के लिए पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर स्टेटस ऑप्शन में चेक कर जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आपके खाते में रकम आई की नहीं। केंद्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में करीब 18 लाख किसानों को 32,500 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसमें वह किसान भी शामिल हैं, जिन्हें एक बार से लेकर आठ बार तक धनराशि दी गई है। इसी तरह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से 2 करोड़ से अधिक किसान जुड़े हैं और इस योजना से 25 लाख 60 हजार से अधिक किसानों को 2,208 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति दी गई है।

सीएम योगी ने पिछली सरकारों की तुलना में कई गुना धनराशि किसानों को साढ़े चार साल में दी है। प्रदेश में पहली बार 433.86 लाख मीट्रिक टन से अधिक खाद्यान्न की सरकारी खरीद की गई और 78,23,357 किसानों को 78,000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है। किसानों को तीन लाख 92 हजार करोड़ रुपये का फसली ऋण का भुगतान किया गया है और 36 हजार करोड़ रुपये से 86 लाख किसानों का ऋण माफ किया गया है। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)