आजमगढ़: बैनामाशुदा जमीन पर जबरन कब्जा कर करा रहा निर्माण

Youth India Times
By -
0

पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए मण्डलायुक्त से मिलकर सौंपा शिकायती पत्र
आजमगढ़। बैनामाशुदा जमीन को जबरन कब्जा कर उस पर निर्माण कराये जाने को लेकर शुक्रवार को पीड़ित ने मंडलायुक्त से मिलकर शिकायती पत्र दिया। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए निर्माण कराने वाले दबंग पर कार्यवाही किये जाने की मांग किया। घोषी तहसील के चक भगवानदास गांव निवासी गुलाब चन्द भारती पुत्र स्वामीनाथ ने मंडलायुक्त को दिये गये पत्रक में बताया कि वह सगड़ी तहसील के मोचीपुर गांव में गाटा संख्या 271 मि0 रकबा 42 कड़ी रजिस्टर्ड बैनामा 30 अगस्त 2010 को लिया था। जिसका खारिज दाखिल भी हो गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मोचीपुर गांव का रहने वाला एक दबंग किस्म के भूमाफिया ने मेरी बैनामाशुदा जमीन को हड़पने की नियत से आये दिन परेशान करने लगा। क्षेत्र और तहसील में भूमाफिया का प्रभाव होने के कारण छह फीट उंची चहारदीवारी को तोड़ कर अवैध तरीके से निर्माण कराने लगा। जब इसका विरोध किया तो भूमाफिया ने कुछ अपराधिक किस्म के लोगों के साथ जान मारने की नियत से लाठी, डंडा, कट्टा व फावड़ा लेकर दौड़ा लिया। इस मामले में जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज किया। पीड़ित ने बताया कि बैनामाशुदा जमींन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए कई बार तहसील दिवस, एसडीएम सगड़ी व जिला प्रशासन को शिकायती पत्र दिया लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इतना ही नहीं क्षेत्र के लेखपाल और कानूनगो भूमाफिया के प्रभाव में आकर बार बार अलग अलग तरीके से गलत रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को गुमराह किया। पीड़ित ने मामले की जांच किसी अन्य तहसील के अधिकारी से कराकर अवैध निर्माण हटाने व गलत रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को गुमराह करने वाले लेखपाल कानूनगों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)