एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह से की मुलाकात

Youth India Times
By -
0

एमएलससी चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर भी समर्थकों द्वारा पक्ष-विपक्ष की राजनीति शुरू
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात के बाद जनपद का सियासी पारा चढ़ गया। आगामी एमएलससी चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर भी समर्थकों द्वारा पक्ष-विपक्ष की राजनीति शुरू हो गई है। गुरुवार को एमएलसी पुत्र उत्कर्ष सिंह ने सीयर ब्लाक के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर इसे और हवा दे दी है। 
जिले में एमएलसी चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू द्वारा भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के साथ ही भाजपा प्रत्याशी को लेकर अटकलें तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर भी चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष सक्रिय हो चुके हैं। गुरुवार को एमएलसी पुत्र उत्कर्ष सिंह द्वारा सीयर ब्लाक के गांवों का सघन दौरा कर प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से मुलाकात की गई। इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव में जीत पर उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रकट की तथा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए प्रधानों व डीडीसी के मान, सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा का भरोसा दिलाया। भ्रमण के दौरान हल्दीरामपुर में जहां गौतम नारायण सिंह के आवास पर वहीं बिल्थरारोड नगर में समाजसेवी दिनेश जायसवाल के प्रतिष्ठान पर उन्होंने चाय पर चर्चा की। ग्राम भ्रमण के दौरान प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने वहीं बिल्थरारोड नगर भ्रमण के दौरान सभासदों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर रविशंकर सिंह पिक्कू, देवेंद्र सिंह, अनंतदेव सिंह, प्रशांत कुमार मंटू, सुनील कुमार टिंकू, अजय जायसवाल गुड्डू, रवि जायसवाल, दीपक सिंह बघेल, शुभम सिंह परिहार, राहुल सिंह, राजकुमार यादव प्रधान दीपक सिंह बघेल, अनिल सिंह, रजनीश पांडेय, गब्बर सिंह, कमलेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)