आजमगढ़: श्रद्धांजलि दीपक से लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट- एसके पांडेय
आजमगढ। दिवंगत पिता के त्रयोदशाह कार्यक्रम के दौरान उनके चित्र के आगे जलाए गए श्रद्धांजलि दीपक के चलते घर में लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना बुधवार की देर रात अहरौला थाना क्षेत्र के राजापुर माफी गाँव में घटित हुई। 
अहरौला क्षेत्र के राजापुर माफी गाँव निवासी दिनेश यादव के घर बुधवार को उनके पिता रामसेवक के निधन उपरांत त्रयोदशाह कार्यक्रम आयोजन था। आयोजन के दौरान दिवंगत व्यक्ति के चित्र को एक कमरे में रखकर वहां श्रद्धांजलि दीपक जला कर रखा गया था। ब्रम्हभोज समाप्त होने के उपरांत परिवार के लोग उस कमरे को बाहर से बंद कर सोने चले गए। देर रात कमरे में जलाकर छोड़े गए दीपक की वजह से आग लग गई। परिवार के लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी और आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। इस घटना में कमरे में रखे 80 हजार रुपए,जेवरात, कपड़े, खाद्यान्न आदि के साथ ही पासबुक, तीन एलआईसी के पॉलिसी बांड आदि जल कर खाक हो गए। गुरुवार की सुबह जब परिजन कमरे का दरवाजा खोले तो अंदर का दृश्य देख दंग रह गए।लोगों ने अनुमान लगाया कि कमरे में चूहे द्वारा जल रहे दीपक के गिरा देने से यह घटना हुई प्रतीत होती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)