सपा जिलाध्यक्ष सहित पचास लोगों पर मुकदमा दर्ज

Youth India Times
By -
0

मुरादाबाद। अगवा किशोरी की बरामदगी की मांग को लेकर चल रहे परिवार के धरने में शामिल होकर समर्थन देना पूर्व इंनरनेशन शूटर और किसान नेत्री पूनम पंडित और सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव समेत अन्य नेताओं को भारी पड़ गया। सिविल लाइंस पुलिस ने सभी के खिलाफ महामारी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। मुकदमे में 28 को नामजद किया गया है, जबकि 25 अज्ञात आरोपी हैं। मझोला थाना क्षेत्र के काशीराम नगर से बीते दस जनवरी को ननिहाल में आई संभल के धनारी थाना क्षेत्र निवासी किशोरी लापता हो गई थी। मामले में किशोरी के पिता भाजपा नेता ने धनारी के ही विष्णु शर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा रखा है। किशोरी की बरामदगी की मांग को लेकर बीते 14 जुलाई से परिवार के लोग एसएसपी ऑफिस के गेट पर धरना दे रहे हैं। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष डीपी यादव के साथ दर्जनों सपाई इस धरने को समर्थन देने पहुंचे थे। दूसरी ओर इंटनरेशन शूटर और किसान नेत्री पूनम पंडित भी धरने में शामिल होर परिवार को समर्थन दिया था। पुलिस के अनुसार धरने के दौरान लोगों ने हंगामा किया।
कोविड-19 गाइड लाइन को ताक पर रखकर संक्रमण का खतरा पैदा किया गया। इस मामले में एसआई सुशील कुमार की ओर से सिविल लाइंस थाने में सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव, इंटरनेशनल शूटर पूनम पंडित समेत 28 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा महामारी अधिनियम, आपना प्रबंधन अधिनियम के साथ ही धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में दर्ज किया गया है। इस संबंध में सीओ सिविल लाइंस इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि सिविल लाइंस थाने में महामारी अधिनियम और कोविड-19 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस विवेचना कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
सिविल लाइंस थाने में दर्ज मुकदमे में सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव, इंटरनेशल शूटर पूनम पंडित, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव, सपा युवाजन सभा के असलम चौधरी, आशुतोष, अक्षय भट्नागर, फिरासत हुसैन गामा, पूर्व जिलाध्यख जयवीर के बड़े भाई विजयवीर सिंह, बाबू, हाजी अताउर्रहमान, विजय वीर सिंह, सपा युवा संध के पश्चिमी यूपी महासचिव आदेश त्यागी, और सपा अधिवक्ता संघ की महानगर अध्यक्ष सुनीता सिंह को आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा सपा नेता फरीद मलिक, सपा युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष शाने आलम उर्फ शानू, कामिल आलम, सपा महिला सभा की पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमारी पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अतहर हुसैन, पूर्व जिला सचिव नागभारती, रोहताश, सीपीआईएम के नेता राजा कुरैशी, आंबेडकर युवा संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य, प्रदीप अहलवालिया, अविनाश चंद्र, मास्टर रईस अहमद, अजरुद्दीन खान, इस्लाम अली, रूबी खान और मोनी सिंह को भी नामजद किया गया है। इसके साथ ही 25 अज्ञात आरोपी है, जिनकी पहचान फोटो और वीडियो फुटेज से की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)