162 बीघे की टाउनशिप पर चलेगा बुलडोजर

Youth India Times
By -
0

13 प्रॉपर्टी डीलरों की प्रापर्टी को ध्वस्त करने का एलडीए ने दिया आदेश
लखनऊ। एलडीए ने राजधानी के 13 प्रॉपर्टी डीलरों की 162 बीघे की टाउनशिप को ध्वस्त करने का आदेश किया है। सोमवार को सुनवाई के बाद प्राधिकरण के विहित प्राधिकारी डीके सिंह ने इन्हें गिराने का आदेश पारित किया। जल्दी ही प्राधिकरण इन प्रॉपर्टी डीलरों की टाउनशिप में बने मकानों व निर्माणों पर बुलडोजर चलाएगा। इन सभी ने बिना लेआउट पास कराए तथा लाइसेंस लिए टाउनशिप का विकास शुरू कराया था। एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के अवैध निर्माण तथा कब्जों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश का असर दिखने लगा है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बिना नक्शा पास कराए टाउनशिप विकसित करने वाले प्रॉपर्टी डीलरों पर नकेल कसने का काम शुरू कर दिया है। सोमवार को एलडीए के विहित प्राधिकारी डीके सिंह ने एक साथ 13 प्रॉपर्टी डीलरों की टाउनशिप को गिराने का आदेश पारित किया है। इन 13 बिल्डरों ने अभी तक 162 बीघे में टाउनशिप विकसित कर दी है। बाकी के विकास का काम करा रहे हैं। लेकिन इनकी टाउनशिप अब न सिर्फ गिराई जाएगी बल्कि इन पर रोक भी लगेगी। विहित प्राधिकारी ने संबंधित जोन के अधिशासी अभियंताओं को तत्काल इनके गिराने की कार्रवाई करने को कहा है।
प्रापर्टी डीलर का नाम स्थान का नाम क्षेत्रफल
पिंकू शुक्ला पुरसैनी 2.5 बीघा
अविचल शुक्ला पुरसैनी 6290 वर्ग मीटर
नागेंद्र यादव व भरत वाधवानी खुजौली 5.0 बीघा
विनोद गौतम, मुकेश गौतम मोहारी कला 4.0 बीघा
अंशुमान सिंह व बाबी तिवारी पुरसैनी 25 बीघा
रामगोपाल, कैलाश नाथ शुक्ला, लल्लूराम अहिमामऊ 1.50 बीघा
सरस्वती देवी, आईवी तिवारी, राज चैधरी, ललित शुक्ला खुजौली 5 बीघा
राम उजागर, राम सुमिरन, आनंद कुमार, शिव प्यारी हसनपुर खेवली 0.1330 हेक्टेयर
चंद्रशेखर सिंह एवं रवि प्रताप सिंह पुरसैनी 5500 वर्ग मीटर
अमित यादव कलश सिटी अतरौली 4 बीघा
करण सिंह व राघवेंद्र यादव शुभारंभ कंपनी पुरसैनी 40 बीघा
विकास वर्मा नगराम रोड खुजौली 15 बीघा
बृजेश वर्मा, रवि सिंह, गोपाल वर्मा मोहिद्दीन पुर नगराम रोड 55 बीघा

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)