नीट की प्रवेश परीक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू न किए जाने को लेकर भारतीय कुर्मी महासभा सौंपा ज्ञापन

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। इस वर्ष नीट की प्रवेश परीक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू न किए जाने को लेकर नाराज भारतीय कुर्मी महासभा उत्तर प्रदेश व अपना दल कमेरा वादी के लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह को सौंपा। 
राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में उक्त दल के लोगों ने मांग की है जिस प्रकार केंद्र सरकार ने नीट में गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण लागू किया है ठीक उसी केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग के लिए नीट में 27 फीसदी आरक्षण को तत्काल लागू किया जाए। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा 2021 में 69000 शिक्षक भर्ती के दौरान ओबीसी आरक्षण घोटाला करते हुए 5844 ओबीसी सीटों पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्त कर दिया गया है, उसे रद्द करते हुए उक्त सीटों पर ओबीसी छात्रों को तत्काल नियुक्त किया जाए। तीसरी मांग उत्तर प्रदेश व केन्द्र में होने वाले सभी प्रकार की भर्तियों एवं प्रवेश परीक्षा में ओबीसी वर्ग हेतु 27 फीसदी आरक्षण तत्काल लागू किया जाए। पत्रक देने वालों में जिला अध्यक्ष जय राम सिंह पटेल, रामप्रवेश पटेल, रामलोचन पटेल, अरविंद पटेल, श्रवण कुमार पटेल, रघुवंश सिंह पटेल, रमेश पटेल, राम भवन पटेल, हरी लाल पटेल, श्रवण कुमार पटेल, राम सोचन पटेल आदि प्रमुख रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)