आजमगढ़ः छापेमारी से पहले ही फरार हो गईं बन्दना सिंह

Youth India Times
By -
0

25 हजार की इनामिया हैं माफिया कुंटू सिंह की पत्नी वंदना
फर्जी तरीके से फार्मेसी कालेज के संचालन का मामला 
आजमगढ़। यूपी के टापटेन माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू की पत्नी वंदना सिंह की तलाश में शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने उनके जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुलतानपुर स्थित मकान पर छापा मारा। पुलिस की छापामारी से पहले ही वंदना सिंह फरार हो गईं। माफिया के ऊपर पूर्व में ही गिरजा सिंह स्मृति महाविद्यालय की बिल्डिंग में विद्यावती होम्योपैथिक फार्मेसी कालेज का कागज में संचालन किया जा रहा था। प्रशासन ने जांच कराई तो पता चला कि वर्ष 2016 में खर्रारस्तीपुर में कूटरचित तरीके से होम्योपैथिक फार्मेसी कालेज की मान्यता ली गई थी। उसके बाद कुंटू सिंह, शिव प्रकाश यादव, बालकरन यादव, राजेंद्र यादव, शिवेश सिंह, मनोज सिंह, अभिषेक सिंह, रामकरन सिंह व पूर्व ब्लाक प्रमुख वंदना सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस मामले में आरोपित वंदना की गिरफ्तारी के लिए विवेचक मेंहनगर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील चंद तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शाम को छपरा सुल्तानपुर में दबिश दी, किंतु वह नहीं मिलीं। बता दें कि फरार चल रहे आरोपितों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)