आजमगढ़: महाराष्ट्र में पकड़ा गया पास्को एक्ट में वांछित अपराधी

Youth India Times
By -
0

आरोपी को लेकर जिले में पहुंची तहबरपुर पुलिस
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। तहबरपुर थाने की पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट में वांछित आरोपी को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार कर गुरुवार को जिले में पहुंची।
तहबरपुर थाने में लगभग दो वर्ष पूर्व महाराष्ट्र प्रांत के ठाणे जनपद निवासी व्यक्ति के खिलाफ नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसका शारीरिक शोषण करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पीड़ित पक्ष तहबरपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। इस मामले में वांछित आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को आरोपी के निवास स्थान के बारे में पता चला और एक सप्ताह पूर्व तहबरपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक बसंत लाल एवं दो आरक्षियों को उसकी गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया। महाराष्ट्र पुलिस की मदद से जिले से गई पुलिस टीम ने बीते मंगलवार को ठाणे जिले के शिवाजी नगर अंबरनाथ ईस्ट इलाके में गणपति मंदिर के समीप रहने वाले सिद्धेश बन्ने ने पुत्र महेश बन्ने को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपी को लेकर पुलिस टीम गुरुवार को जिले में पहुंची और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई पूर्ण कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)