आजमगढ़: पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। रौनापार थाने की पुलिस ने बीते दिनों मंगरी बाजार में दो पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने भीमबर पुलिया के समीप एक बाल अपचारी समेत दो हमलावरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बताते चलें कि बीते दिनों मंगरी बाजार में मारपीट की सूचना पाकर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया गया। जिसमें दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले पुलिस ने स्थानीय पालिया गांव के प्रधान पति मुन्ना पासवान तथा उसके भाई बृजभान सहित 16 नामजद व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस की दबिश के क्रम में घटना के बाद पलिया गांव में गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस ने आरोपियों के घर जमकर तोड़फोड़ की। गिरफ्तारी के भय से पलिया गांव के अधिसंख्य पुरुष पर छोड़कर फरार हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि उक्त मामले में आरोपित दो व्यक्ति क्षेत्र के भीमबर पुलिया के पास मौजूद हैं। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और चिन्हित किए गए बाल अपचारी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में 40 वर्षीय चंद्रजीत पासवान पुत्र स्वर्गीय बेचन तथा 16 वर्षीय चंदन पासवान पुत्र सुभाष ग्राम पलिया थाना रौनापार के निवासी बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)