आजमगढ़: कई छात्र नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

Youth India Times
By -
0

सरकार की गलत नीतियों से आज देश का किसान, नौजवान, मजदूर, छात्र पूरी तरह हताश-प्रवीण सिंह
आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ब्लाक अध्यक्षों एआईसीसी पीसीसी सदस्यों सभी फ्रंटल संगठनों विभागो के पदाधिकारियों की बैठक तमसा प्रेस क्लब में हुयी बैठक में संगठन सृजन अभियान और वर्तमान राजनीतिक हालातों एवं मिशन 2022 की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता आदित्य सिंह (हंटर), प्रशांत मिश्र, प्रांजल मिश्र, नवनीत, सौरभ, विकास, विनय, गौरव आदि छात्र नेताओं को कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कांग्रेस पार्टी का चिन्ह प्रदान कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करायी।
बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा पिछले 32 सालों से उत्तर प्रदेश की राजनीति जाति धर्म के आधार पर चल रही थी। जिससे उत्तर प्रदेश का बहुत नुकसान हुआ सरकार की गलत नीतियों से आज देश का किसान नौजवान मजदूर छात्र पूरी तरह हताश और निराश हैं। प्रदेश की जनता अब जाति धर्म की राजनीति से हटकर कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है कांग्रेस सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिये तथा जनहित के मुद्दों पर लगातार संघर्ष कर रही है। और हम विकास के और जनता से जुड़े मुद्दों पर लगातार सरकार को घेर रहे हैं। हमारे पास मजबूत संघर्षशील और उत्साहित युवाओं की बड़ी टीम है। कांग्रेस की नीतियों और संघर्षों को देखते हुए सभी जातियो धर्मों के तमाम युवा लगातार कांग्रेस जुड़ रहे हैं ऐसे में हमें युवाओं को तेजी से संगठन के साथ जोड़ने की आवश्यकता है। सभी महासचिव एवं सचिव अपने अपने प्रभार क्षेत्रों में ब्लाक अध्यक्षों के साथ सप्ताह में कम से कम पाँच दिन गांव गांव जाकर जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिये काम करें। और युवाओं को कांग्रेस की नीतियों के बारे में बता कर उन्हे कांग्रेस से जोड़ने का काम करें। हम अपनी सशक्त टीम के साथ जनपद की सभी विधानसभा सीटों पर मिशन 2022 के लिये पूरी तरह तैयार हैं।
बैठक में अद्या प्रसाद सिंह, बेलाल अहमद, तेज बहादुर यादव, अरविंद पांडेय, मनोज सिंह पूर्णमासी प्रजापति, राजाराम यादव, हरिश्चंद्र यादव (जिला पंचायत सदस्य) श्यामदेव यादव, मुन्नू यादव, जावेद मंदे जगदंबिका चतुर्वेदी, रविकांत त्रिपाठी, अजीत राय, रमेश राजभर, अमर बहादुर यादव, विशाल दुबे, संतोष कुमार सिंह, राना खातून, देव मुनि राजभर, मुन्नू मौर्य, जगदीश त्रिपाठी, मोहम्मद उमर, मोहम्मद फैयाज, नदीम अहमद, जीशान अहमद, इश्तियाक अहमद, सत्य प्रकाश मिश्रा, वीरेंद्र तिवारी, रविशंकर पांडेय, अंशुमाली राय, स्वदेश गुप्ता, अजीज इमाम, अरविंद जैसवार, शैलेंद्र सिंह, अनिल नारायन सिंह, यदुनाथ सिंह, मोहम्मद आमिर, अमर वकार, शुभम शुक्ला, मुकेश राय, ओम प्रकाश यादव, सत्येंद्र कुमार उपाध्याय, योगेंद्र प्रताप सिंह, भजुराम यादव, रियाज अहमद, महीशचंद श्रीवास्तव, रामकिशुन राजभर, प्रमोद यादव, शंभू शास्त्री, आदि लोग बैठक में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)