11 सूत्री मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर ऑल यूनियन्स एण्ड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल के बैनर तले बुधवार को बीएसएनएल अधिकारियों व कर्मचारियों ने सीडॉट परिसर में प्रदर्शन किया। वेतन का भुगतान तत्काल करने के साथ ही हर माह की अंतिम तिथि पर वेतन का भुगतान करने की मांग की है। एसोसिएशन के सचिव आनन्द कुमार सिंह ने कहाकि बीएसएनएल को सरकार गर्त में ढकेलने का काम कर रही है, इसी उद्देश्य के कारण कर्मचारियों को दो साल से अधिक समय से नियत तिथि पर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसी स्थिति उत्पन्न कर रही है जिसके कारण हमें दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। संगठन की 11 सूत्री मांगों में बीएसएनएल को तुरंत 4जी सेवा शुरू करने की अनुमति दे और 5 जी सेवा के लिए तैयारी करें, डीओटी द्वारा तत्काल बीएसएनएल को 39 हजार करोड़ रूपये बकाया भुगतान करें, बीएसएनएल को वैश्विक विक्रेताओं से उपकरण खरीदने की अनुमति दें, मोबाइल उपकरणों की खरीद के मामले में बीएसएनएल के साथ भेदभाव खत्म करें, बीएसएनएल कर्मचारियों के लिए तीसरा वेतन संशोधन लागू करें बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन संशोधन लागू करें। बीएसएनएल के सीधे भर्ती किये गये कर्मचारियों को 39 अधिवर्षिता लाभ लागू करें। बीएसएनएल के पुनरूत्थान में रोड ब्लाक न बनाये, उपकरणों की खरीद के मामले में बीएसएनएल को सामान अवसर सुनिश्चित करें, बीएसएनएल के मोबाइल टावरों और अधिक फाइवर से कमाई बेचने की वित्त मंत्रालय की योजना को छोड़ दें व प्रत्येक माह की अंतिम तिथि को वेतन वितरण सुनिश्चित कराये।
अवनीश कुमार सिंह ने कहाकि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में हरिदरश राय, अवनीश सिंह, विजेन्द्र कोल, प्रथमानंद सिंह, माता प्रसाद, गुलाब राय, मुन्नी लाल, तौफीक आलम, केपी विश्वकर्मा, राज नरायन चैरसिया, प्रशांत यादव, सुनील उपाध्याय, वैष्णव सिंह, सुनील चैहान, दरोगा लाल, गुलाब वर्मा, वैभव सिंह आदि लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)