आजमगढ़: लूटी गई मोबाइल के साथ अभियुक्त चढ़ा जीआरपी के हत्थे

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर के निर्देश पर बुधवार को सरायमीर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर लूटी गई मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर उसे जेल भेज दिया। उक्त आरोपी के खिलाफ लूटी गई मोबाइल के मामले में पहले से ही सरायमीर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।
जीआरपी थाना प्रभारी मो. राशिद खां व हेड कांस्टेबिल अविनाश कुमार जायसवाल व मुहम्मद कुरैशी बुधवार को सरायमीर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। तभी प्लेटफार्म एक के पश्चिमी छोर पर एक 25 वर्षीय संदिग्ध युवक मिला। युवक को हिरासत में लेकर थाना प्रभारी मो. राशिद खां ने उसकी तलाशी लेकर उससे पूछताछ की। इस दौरान उसके पास से लूटी गई करीब 10 हजार रुपये कीमत की मोबाइल बराम हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम फरहान बताया। वह सरायमीर थाना क्षेत्र के चुड़ीहार मोहल्ले का रहने वाला है। जीआरपी ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ सरायमीर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)