आजमगढ़: मुठभेड़ के दौरान दो वाहन चोर गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

तमंचा व कारतूस के साथ चोरी की 7 मोटर सायकिलें बरामद
आजमगढ़। थाना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। चोरों के पास से तमंचा, कारतूस एवं एक फायर शुदा खोखा कारतूस प्रतिबन्धित रायफल इन्सास सहित 7 चोरी की मोटर सायकिल बरामद किया है। 

बताते चलें कि बीते 27 अप्रैल को विशाल पुत्र मन्टूराम निवासी मो0 कुन्दीगढ़ थाना कोतवाली ने तहरीर देकर अपनी मोटर सायकिल को घर के बाहर से चोरी हो जाने की शिकायत की थी। उक्त मामले में विवेचना चौकी प्रभारी बदरका विजय कुमार शुक्ला द्वारा की जा रही थी। 29 जुलाई की बीती रात करीब 10 बजे प्रभारी कोतवाली केके गुप्ता के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजय कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी बदरका व उपनिरीक्षक संजय तिवारी चौकी प्रभारी एलवल द्वारा चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर करतालपुर तिराहे से विशाल पासवान पुत्र शिवमंगल पासवान निवासी देवखरी थाना कंधरापुर व राहुल पुत्र मनीराम निषाद निवासी गयासपुर थाना कन्धरापुर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश अखिलेश ग्राम मदियापार थाना अतरौलिया भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस एवं एक फायर शुदा खोखा कारतूस प्रतिबन्धित रायफल इन्सास बरामद किया गया। बदमाशों की निशानदेही पर 5 अदद अन्य मोटर सायकिल बरामद की गई। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए बदमाशों को जेल भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)