जज को कुचलकर मारने की कोशिश, गनर जख्मी

Youth India Times
By -
0

प्रयागराज। फतेहपुर में तैनात अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो. अहमद खान कौशाम्बी के कोखराज में कार में टक्कर लगने से गनर समेत जख्मी हो गए। घटना तब हुई जब वह प्रयागराज से फतेहपुर लौट रहे थे। उनकी ओर से थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया गया है कि उनकी हत्या करने के उद्देश्य से कार में टक्कर मारी गई। पुलिस देर रात तक जांच में जुटी रही। मो. अहमद खान फतेहपुर में पॉक्सो कोर्ट में तैनात हैं। वह बृहस्पतिवार को व्यक्तिगत काम से प्रयागराज आए थे। यहां से शाम को वह फतेहपुर लौट रहे थे। अभी वह कोखराज के चाकवन चैराहे के पास पहुंचे थे तभी तेज रफ्तार इनोवा से उनकी कार में टक्कर मार दी गई। टक्कर ड्राइवर साइड से मारी गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही एडीजे गनर समेत जख्मी हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से आरोपी चालक को गाड़ी समेत पकड़ लिया गया है। उधर, सूचना पर पुलिस पहुंची और फिर उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। इसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी। जिसमें आरोप लगाया है कि हत्या करने के उद्देश्य से उनकी कार में तेज रफ्तार इनोवा से टक्कर मारी गई। जिसमें उन्हें व उनके गनर को चोट आई। हमले में वह बाल-बाल बच गए। जिस गाड़ी से टक्कर मारी गई उसमें ड्राइवर के अलावा तीन अन्य लोग सवार थे। मामले में कोखराज एसओ ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच पड़ताल की जा रही है। हालांकि सीओ व एडिशनल एसपी जानकारी से इंकार करते रहे। थाने में दी गई तहरीर में एडीजे की ओर से यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्हें पहले धमकी भी मिल चुकी है। बरेली में तैनाती के दौरान दिसंबर 2020 में जमानत खारिज करने पर उन्हें परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)