आक्रोशित ग्रामीणों ने भाजपा विधायक को गंदे पानी में घुमाया

Youth India Times
By -
0

हापुड़। हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर विधान समा क्षेत्र में पदयात्रा के दौरान विधायक कमलसिंह मलिक ढोलपुर गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। पिछले तीन दिनों से तालाब बनी सड़क पर विधायक को गंदे पानी में घुमाया और सड़क के हालात दिखाये। विधायक जी का हाथ पकड़कर ग्रामीण गंदे पानी में चलता रहा तो विधायक जी भी मजे से गंदे पानी में चलते रहे।

बता दें कि विधायक कमल सिंह मलिक ने विधान सभा चुनाव मिशन 2022 में विधान सभा क्षेत्र में पदयात्रा कर गांव गांव जा रहे है। चौथे दिन नानई गांव में ग्रामीणों ने विरोध कर पंचायत नहीं होने दी थी वही ढोलपुर गांव में समर्थकों के साथ पहुंचे तो ढोलपुर के लोगों ने एकत्र होकर विधायक जी को घेर लिया। गांव की सड़क पर गंदे पानी में ले गये। ग्रामीण ने हाथ पकड़कर कई चक्कर लगवाये तो विधायक जी भी मजे से गंदे पानी में चलते रहे। ग्रामीणों ने काफी भला बुरा कहा तो गांव से पलायन करना ही मुनासिब समझा। ढोलपुर के गांव में सड़क पर गंदे जलभराव में विधायक जी को घुमाने की वीडियो वायरल हुई तो चर्चाओं का मुददा बन गया। विधायक कमलसिंह मलिक का कहना है कि ये सब विरोधियों की बौखलाहट का मामला है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)