आजमगढ़: पासआउट हुए 69 आरक्षियों ने ली समाज सेवा की शपथ

Youth India Times
By -
0

देश, राज्य व समाज निर्माण में होती है सिपाहियों की महत्वपूर्ण भूमिका- एसपी
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस लाइंस में प्रशिक्षणरत 69 आरक्षी गुरुवार को आज आउट हुए। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने उन्हें कर्तव्य निष्ठा एवं समाज सेवा की शपथ दिलाई। परेड सलामी के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा कि सिपाही पुलिस महकमे की सबसे मजबूत एवं महत्वपूर्ण कड़ी होता है। आरक्षण का सीधा संवाद जनता से होता है साथ ही देश राज्य व समाज निर्माण में सिपाहियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है पुलिस की वर्दी पाना मुश्किल होता है और सैकड़ों अभ्यर्थियों में से एक तू सिपाही बनने का मौका मिलता है उन्होंने आगे कहा कि आपकी जहां भी तैनाती रहे वहां पूरी लगन और ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाई आपके कार्य व्यवहार से ही पुलिस विभाग की छवि बनती है। इस दौरान बनाई गई आरक्षियों की तीन टीमों में अंत:कक्षीय परीक्षा में आरक्षी आलोक राज, वाह्य कक्षीय परीक्षा में शिवम तिवारी तथा अंत: एवं वाह्य कक्षीय दोनों परिक्षाओं में मोहित सिंह यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन सभी आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक के हाथों सम्मानित किया गया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)