आजमगढ़: बच्चे देश के भविष्य हैं-डीआईजी

Youth India Times
By -
0

Report- Ramesh yadav


सेन्ट्रल एकेडमी पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव एवं रिजल्ट वितरण कार्यक्रम सम्पन्न


आजमगढ़। निजामाबाद तहसील के सेन्ट्रल एकेडमी पब्लिक स्कूल मोइयां में आज वार्षिकोत्सव एवं रिजल्ट वितरण का कार्यक्रम कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दूबे रहे। इस वार्षिकोत्सव में स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने स्कूल के बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। वहीं स्कूल के डाइरेक्टर डाक्टर राजीव श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उनका इस कोरोना काल एवं चुनाव में व्यस्तता के बावजूद अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया। विद्यालय के प्रबन्धक आशीष यादव व प्रधानाचार्य संगीता ने भी सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम का संचालन रितेश मिश्रा तथा रिया श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर स्कूल के सभी स्टाफ, अभिभावक तथा बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)