आजमगढ़: सड़क पर बिखरे मानव अंगों को देख चित्कार उठी मानवता

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। तिलकोत्सव समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे लोगों को यह भान भी नहीं रहा होगा कि रास्ते में मौत उनका इंतजार कर रही है। यमदूत बने ट्रक ने चार लोगों को मौत की नींद सुला दिया जबकि 7 लोग अभी जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। शुक्रवार की देर रात हुए इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शी रहे लोगों के जेहन से घटनास्थल का दृश्य नहीं निकल पा रहा है। सड़क पर बिखरे पड़े मानव अंगों को देख मानवता चित्कार उठी थी। मौके पर वाहन में फंसे खून से लथपथ लोगों को देख वहां मौजूद लोग का कलेजा मुंह को आ गया था। क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे लोगों को निकालने के लिए वहां मौजूद लोगों की हिम्मत छूट जा रही थी। हादसे की जानकारी पाकर वहां जुटे ग्रामीणों द्वारा किसी तरह क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद कई लोगों की हालत वहां का दृश्य देख खराब हो चली थी। तमाशबीन बने लोगों में ज्यादातर लोगों की नींद हराम हो गई। शनिवार कि सुबह सुहवल चट्टी व आसपास के क्षेत्र में लोगों की जुबान पर केवल दुर्घटना की चर्चा रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)