आजमगढ़: अब अठवरिया और वेस्ली के मैदान में लगेंगी सब्जी की दुकानें

Youth India Times
By -
0

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसडीएम सदर ने दिये आदेश
आजमगढ़। जनपद में शनिवार और रविवार 2 दिन लॉकडाउन लगा हुआ है इसके दृष्टिगत आज उप जिलाधिकारी सदर चौक पर स्थित भीड़भाड़ वाले इलाके पर पहुंचे और वहां पर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि सब्जी की दुकान पर काफी भीड़ जमा हो रही है। इसको देखते हुए उन्होंने शहर के 2 बड़े खुले स्थानों पर सब्जी मंडी बनाने का निर्देश दिया।
बता दें कि आजमगढ़ जनपद में कोरोना महामारी का संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है और आए दिन मौतें भी हो रही हैं। शनिवार के दिन लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए उप जिलाधिकारी सदर राजीव रतन सिंह निकल पड़े और शहर के मुख्य चौक पर स्थित सब्जी मंडी पर वह पहुंचे और वहां उन्होंने निरीक्षण किया तो पाया कि सब्जी मंडी कन्जेस्टेड होने के कारण यहां पर काफी भीड़ जमा हो जा रही है, इसको देखते हुए उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शहर के अठवारिया के मैदान और वेस्ली इंटर कॉलेज में सब्जी मंडी लगेगी, जहां से लोग अपने सामानों की खरीदारी कर सकेंगे। उप जिलाअधिकारी ने बताया कि यहां के व्यापारियों से इस संबंध में बात की गई है और वह पूर्ण रुप से सहमत हैं, सब्जी मंडी शहर के दो खुले स्थानों पर अब लगाई जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)