आजमगढ़ : बेकाबू ट्रक ने चार वाहनों में मारी टक्कर, चार की मौत, सात घायल

Youth India Times
By -
0

गंभीरावस्था में सात को भेजा गया हायर सेंटर

जहानागंज क्षेत्र के सुहवल चट्टी के पास हुई दुर्घटना
-वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला' 

आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के सुहवल चट्टी के समीप शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े चार वाहनों को रौंद डाला। इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को वाराणसी हायर सेंटर भेजा गया है। मृतक व घायल सभी गाजीपुर जनपद के निवासी बताए गए हैं। दुर्घटना के वक्त सभी तिलकोत्सव समारोह से वापस घर लौट रहे थे।


जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद के मरदह थाना अंतर्गत लहुरापुर ग्राम निवासी रमाकांत उर्फ छोटे पांडेय की पुत्री का तिलक चढ़ाने शुक्रवार की शाम कई वाहनों में सवार होकर दर्जनों लोग मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद कोतवाली अंतर्गत टेकई गांव में आए थे। तिलकोत्सव समारोह संपन्न होने के बाद सभी मेहमान अपने वाहनों में सवार होकर देर रात वापस लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे तीन वाहनों में सवार लोग जहानागंज थाना क्षेत्र के सुहवल चट्टी के समीप अपने वाहन सड़क के किनारे खड़ा कर पीछे से आ रहे लोगों का इंतजार करने लगे। 

इसी दौरान चिरैयाकोट से मोहम्मदाबाद की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे खड़े चार वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण हादसे में वाहनों में सवार लोग दुर्घटना के शिकार हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे लेकिन दुर्घटना स्थल का दृश्य देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए। ग्रामीणों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि सात लोग घायल हुए थे। हादसे की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। मृतकों में मल्लू शर्मा (19), रामचीज सिंह (70), सच्चिदानंद सिंह (52) निवासी ग्राम लहरापुर तथा जनार्दन चौहान (60) ग्राम भोजापुर थाना क्षेत्र मरदह, गाजीपुर बताए गए हैं। जबकि घायलों में अजय तिवारी (35), रवि पांडेय (26), सनी पांडेय (20), हीरा शर्मा (50), रमाकांत पांडेय (60) निवासी ग्राम लहरापुर एवं अमान खान (30) ग्राम भोजापुर पठानपुरवा थाना मरदह तथा हरिकेश पांडेय (48) ग्राम टंडवा थाना दुल्लापुर जनपद गाजीपुर के निवासी बताए गए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। हादसे की जानकारी के बाद सैकड़ों की संख्या में मृतकों के परिजन व शुभचिंतक जिला अस्पताल पहुंचे हुए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)