आजमगढ़: सरकारी विभागों ने नहीं जमा किये 96.43 करोड़ विद्युत का बिल

Youth India Times
By -
0

विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले के 24 विभागों पर करोड़ों का बिल है बकाया
आजमगढ़। विद्युत विभाग के घाटे में सरकारी कार्यालयों की भूमिका कम नहीं है। शासन के आदेश और आला अफसरों के समय-समय पर दिए गए निर्देश के बाद भी एक और वित्तीय वर्ष बीत गया लेकिन बकाया राजस्व जमा नहीं किया गया। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले के 24 विभागों पर 96. करोड़, 43 लाख रुपये बिल का बकाया है।
विभागीय आंकड़ों के अनुसार आबकारी विभाग पर 14. 59 लाख रुपये, कृषि विभाग पर 12.01 लाख रुपये, खेल विभाग पर 3.74 लाख रुपये, गृह विभाग पर 43.14 लाख रुपये, राजनीतिक पेंशन नागरिक सुरक्षा होमगार्ड पर 0.09 हजार रुपये, चिकित्सा शिक्षा विभाग पर 68 हजार रुपये, एलोपैथिक चिकित्सा विभाग पर एक करोड़, 77 लाख, 76 हजार रुपये, नगर विकास पर एक करोड़, 06 लाख, 73 हजार रुपये, परिवहन पर 5.75 लाख रुपये, प्राविधिक शिक्षा पर 12.20 लाख रुपये, राजस्व पर 0.45 लाख रुपये, लोक निर्माण विभाग पर 42.43 लाख रुपये, वन विभाग पर 26.16 लाख रुपये, वित्त विभाग 4.61 लाख रुपये, प्राथमिक शिक्षा पर 11 करोड़, 92 लाख, 67 हजार रुपये, माध्यमिक शिक्षा पर एक करोड़, 36 लाख, 20 हजार रुपये, जिला समाज कल्याण विभाग पर 52.21 लाख रुपये, सूचना विभाग पर 00.03 लाख रुपये, सिचाई विभाग पर 91.34 लाख रुपये, अन्य विभाग व डाक विभाग पर 3.13 लाख रुपये, पशु चिकित्सालय 6.73 लाख रुपये, खंड विकास अधिकारी (विकास खंड) पर 82.78 लाख रुपये, नागरिक उड्डयन(मंदुरी एयरपोर्ट) पर 59.02 लाख रुपये और ग्राम्य पेयजल योजना पर तीन करोड़, 72 लाख, 66 हजार रुपये बिजली बिल का बकाया है। टॉप फाइव बकाएदार विभाग(रुपये लाख में)-1-प्राथमिक शिक्षा-1192.67, 2-एलोपैथिक चिकित्सा-177.76, 3-नगर विकास-106.73, 4-माध्यमिक शिक्षा-136.20, 5-ग्राम्य पेयजल योजना-372.66
एसडीओ टाउन बीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि विभागों के बकाया संबंधी बिल प्रत्येक माह भेजी जाती है। विभागों में जाकर मौखिक और टेलीफोन पर भी जमा करने के लिए कहा जाता है। कुछ विभागों ने जमा किए लेकिन अभी काफी राजस्व बकाया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)