मुठभेड़ में 50 हजार का अंतर्जनपदीय इनामिया बदमाश गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया : उभांव पुलिस व स्वाट टीम ने एक मुठभेड़ में 50 हजार के अंतर्जनपदीय इनामिया बदमाश को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार इनामिया बदमाश के कब्जे से कई अवैध शस्त्र, कारतूस तथा अर्ध निर्मित शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसे सम्बंधित धारा में चालान कर दिया है। 
पुलिस अधीक्षक डा० विपिन ताडा के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अपराधियों व अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम व उभांव पुलिस की संयुक्त टीम जिसमें उभांव एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्रा व स्वाट टीम प्रभारी संजय सरोज शामिल थे मय फोर्स मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की तड़के लगभग 3 बजकर 5 मिनट पर घाघरा नदी के किनारे पहुंचे। इस दौरान पुलिस टीम की मुठभेड़ इनामिया अभियुक्त टेंगर नट पुत्र हरेन्द्र नट निवासी खरहाटार थाना गड़वार जनपद बलिया से हो गई। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर पहले से ही सचेत पुलिस ने हल्के मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार इनामिया बदमाश के कब्जे से 
2 तमंचा .315 बोर, 
4 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 1 खोखा कारतूस .315 बोर, 1 रिवाल्वर (5 फायरा), 3 अर्ध निर्मित तमंचा .12 बोर, 5 जिन्दा कारतूस .12 बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण- (पिलास,सड़सी,हथौड़ी,हेक्सा ब्लेड, रेती,छिन्नी,पाइप, कांटी, लोहे की पत्ती , शिकंजा ,निहाई लोहे की , लोहे का U आकार का ठिहा, लकड़ी का बट रिंच, अर्ध निर्मित बाडी लोहे की, बैरल लोहे की अर्ध निर्मित पाईप 02 फीट लम्बा, सुम्मी, स्क्रू छोटा व बड़ा, रिपिट छोटी व बड़ी, फुलथ्रू आदि बरामद हुए। 

बलिया जनपद के साथ ही गोरखपुर व देवरिया में भी वांछित है- 

स्वाट टीम व उभांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार अभियुक्त बलिया जनपद के साथ ही देवरिया व गोरखपुर में वांछित था तथा काफी दिनों से फरार चल रहा था। गोरखपुर पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रु० का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस के अनुसार 
अभियुक्त टेंगर ने पूछताछ के दौरान जानकारी दी है कि वह घाघरा नदी के नीचे एकांत व निर्जन स्थान में छिपकर असलहा बनाता था तथा अपने गिरोह के सदस्यों को सप्लाई करता था। पुलिस ने उसके खिलाफ मु0अ0सं0- 48/20 भादवि की धारा 307 व मु0अ0सं0- 49/20 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट एवं मु0अ0सं0- 50/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत उभांव थाना में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। 

अपराधिक इतिहास 
गिरफ्तार अभियुक्त एचएस टेंगर नट के खिलाफ मु0अ0सं0-104/11 धारा 395/397 भादवि थाना पकड़ी बलिया, 
मु0अ0सं0- 156/11 धारा 395/397 भादवि थाना पकड़ी बलिया, 
मु0अ0सं0- 66/16 भादवि की धारा 395 व 
मु0अ0सं0- 789/14 भादवि की धारा 380/506 थाना मनियर बलिया, 
मु0अ0सं0- 707/16 भादवि की धारा 380/457 व मु0अ0सं0- 58/17 भादवि की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया, 
मु0अ0सं0- 01/18 धारा 272/273 भादवि व 60 आब0 अधि0 थाना कोतवाली बलिया, 
मु0अ0सं0- 01/18 भादवि की धारा 457/380 व
मु0अ0सं0- 46/18 धारा 307 भादवि थाना पकड़ी बलिया, 
मु0अ0सं0- 736/20 धारा 395/354/342 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना गगहां जिला गोरखपुर, मु0अ0सं0- 286/20 धारा 395/411 भादवि थाना लार जिला देवरिया, 
एवं मु0अ0सं0- 156/11 भादवि की धारा 395/397 थाना पकड़ी बलिया सहित कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। 

इनामिया बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 
प्र0नि0 ज्ञानेश्वर मिश्रा थाना उभांव बलिया मय फोर्स, 
उ0नि0 संजय सरोज प्रभारी स्वाट टीम बलिया, हे0का0 अनूप सिंह, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 वेदप्रकाश दूबे, कां0 विजय राय, चालक अनिल पटेल SOG टीम बलिया, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 रोहित यादव सर्विलांस बलिया, 
हे0कां0 संजीव कुमार सिंह, कां0 बृजेश सिंह, कां0 रणजीत सिंह यादव व चालक हे0कां0 घनश्याम मिश्रा थाना उभांव शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)