आजमगढ़: मतपेटिका में पानी डालने वाले तीन गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ 
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने सोमवार को पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान मतपेटिका में पानी डालने तथा मतपत्र का अवशेष भाग लूटने के मामले में वांछित तीन आरोपियों को मंगलवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोफीपुर सरुपहां गांव में सोमवार को दिन में हो रहे मतदान के दौरान कतिपय लोग मतदान केंद्र में घुसकर वहां मौजूद मतदानकर्मियों के साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने बूथ संख्या 255 व 256 में लगाई गई मतपेटिकाओं में पानी डाल दिया तथा मतपत्र का अवशेष भाग लूट ले गए। इस मामले में मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी नासिर अहमद पुत्र अब्दुल हक निवासी ग्राम बड़हरिया थाना निजामाबाद द्वारा देवगांव कोतवाली में नौ नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने मंगलवार को दिन में इस मामले में वांछित तीन आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए लोगों में रुपेश पुत्र सुभाष यादव, जयबहादुर पुत्र स्व. धर्मराज यादव तथा रतनलाल पुत्र बरखू राम सरोज सभी सरुपहां गांव के निवासी बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)