आजमगढ़: प्रधान प्रत्याशी पति की कार से असलहों की खेप बरामद, दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

लग्जरी कार, आधा दर्जन तमंचे व कारतूस पुलिस के कब्जे में
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ 
आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम मतदान समाप्ति के बाद मुखबिर से मिली सूचना पर किसी अप्रिय वारदात की फिराक में मौजूद लोगों की घेराबंदी की। पुलिस टीम पर फायर कर मौके से भागे लग्जरी कार सवार लोगों को क्षेत्र के बद्दोपुर गांव में पुलिस ने घेर लिया। इस दौरान एक अहाते में खड़ी की गई लग्जरी कार व उसमें रखे आधा दर्जन तमंचे तथा कारतूस के साथ दो लोग गिरफ्तार किए गए। जबकि प्रधान पद की प्रत्याशी का मुख्य आरोपी पति मौके से भागने में कामयाब रहा।
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाल केके गुप्ता अपनी टीम के साथ सोमवार की शाम पंचायत चुनाव में मतदान समाप्ति के बाद क्षेत्र के पगरा बाईपास मार्ग पर पहुंचे थे। तभी उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के बद्दोपुर गांव स्थित पोलिंग बूथ के नजदीक प्रधान पद का चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी का पति अपने कुछ साथियों के साथ किसी अप्रिय वारदात की फिराक में मौजूद है। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस टीम देख वहां खड़ी लग्जरी कार में कुछ लोग बैठ कर भागने लगे। पीछा किए जाने पर कार में सवार लोगों ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस ने पीछा जारी रखा और कार सवार लोग बद्दोपुर गांव में पुलिस की घेरेबंदी देख वाहन को एक अहाते में घुसा दिए। पीछा कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और अहाते में मौजूद दो युवकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। वहीं एक व्यक्ति चहारदीवारी कूदकर भागने में कामयाब रहा। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन तमंचे व कारतूस बरामद किए। पुलिस के हत्थे चढ़े संदीप पुत्र सुधाकर यादव व राजू पुत्र बहादुर यादव बद्दोपुर गांव के निवासी बताए गए हैं। मौके से फरार हुए महिला प्रत्याशी का पति गुलाबचंद उर्फ राजू यादव पुत्र कामता प्रसाद की तलाश जारी है। तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)