आजमगढ़: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने दिया धरना

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़। सगड़ी तहसील के श्रीगांधी पीजी कॉलेज मालटारी के छात्र नेता विद्यालय प्रशासन पर छात्र संघ का चुनाव कराए जाने में हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए शनिवार को विद्यालय परिसर में ही धरने पर बैठ गए। विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कालेज परिसर में अफरा-तफरी मची रही।
सत्र 2020-21 के लिए छात्रसंघ का चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर विद्यालय के छात्र महीनों से आंदोलित हैं। छात्रों का आरोप है कि जानबूझकर प्रशासन चुनाव कराने में हीलाहवाली कर रहा है, जबकि हम लोगों ने छात्रसंघ का चुनाव कराए जाने के लिए राज्यपाल, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी और प्राचार्य को ज्ञापन के माध्यम से इस मामले से अवगत भी कराया, लेकिन हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। छात्रनेता कुंदन सिंह ने कहा कि हम लोगों की प्राचार्य से कई बार वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया। प्रशासन की हठधर्मिता के चलते हम लोग धरना देने के लिए मजबूर है। यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आगे और भी बड़ा आंदोलन करने को तैयार हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने छात्रों को समझाया की पंचायत चुनाव के बाद छात्रसंघ चुनाव कराया जाएगा। धरने में कुंदन सिंह, मुकेश यादव, जगदीश कुमार, सुनील गोंड, विशाल कुमार, नीलेश सिंह, आकाश पटेल आदि बैठे रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)