आजमगढ़: एसडीएम ने रोका ईंट-भट्ठों पर पथाई का काम

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के दर्जनों ईंट-भट्ठा मालिकों द्वारा तीन वर्षों से रॉयल्टी जमा न करने पर उपजिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ला ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। भट्ठों का निरीक्षण कर वहां चल रहे कार्यों को तीन दिनों के लिए रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही चेतावनी दी कि तीन दिन के अंदर रायल्टी जमा नहीं की गई तो तो भट्ठे का संचालन बंद कर दिया जाएगा।
तहसील क्षेत्र के 80 भट्ठा मालिकों द्वारा तीन वर्षों से रायल्टी का पैसा नहीं जमा किया गया है। उपजिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ला, तहसीलदार बृजेंद्र उपाध्याय व खनन अधिकारी ने भट्ठों का निरीक्षण किया और रायल्टी जमा न करने के कारण कार्य बंद करा दिया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिन के अंदर रायल्टी जमा करने का निर्देश दिया। कहा कि भट्ठा मालिकों द्वारा तीन दिन के अंदर रायल्टी जमा न करने पर भट्ठे को बंद करा दिया जाएगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने रजादेपुर, मनिकाडीह, गड़ेरुआ, बरहपुर, जमीन हरखोरी सहित दर्जनों भट्ठों का निरीक्षण किया। इस दौरान रायल्टी के साथ ही वहां नाबालिग मजदूरों की भी पहचान की गई। प्रदूषण व अन्य बिदुओं की भी पड़ताल की गई। औचक निरीक्षण से भट्ठा मालिकों में हड़कंप मचा हुआ था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)