पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर दर्ज हुआ मुकदमा

Youth India Times
By -
0




मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के साथ हुई थी धक्का-मुक्की

मुरादाबाद। मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान एक टीवी चैनल का पत्रकार नीचे गिर गया और उसे चोट लग गई। इस मामले में अब अखिलेश सहित सपा के 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुरादाबाद में मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भी पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
यूपी पुलिस के पास दर्ज कराई गई एफआईआर में पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि 11 मार्च को मुरादाबाद के होलीडे रेजीडेन्सी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लॉबी में कुछ पत्रकारों ने उनसे कुछ व्यक्तिगत सवाल पूछ लिए। इससे यादव छटपटा गए और उन्होंने अपने गार्डों और साथियों को पत्रकारों पर हमला करने के लिए उकसा दिया। वहीं उपस्थित सिक्योरिटी गार्डों एवं 20 से अधिक सपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसमें कई पत्रकारों को गंभीर चोटें आई हैं। सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भी पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने एबीपी न्यूज के उबैद उर रहमान, न्यूज 18 के पत्रकार फरीद शम्सी के खिलाफ धारा 160/341/332/353/504/499/120बी के तहत मामला दर्ज कराया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)