आजमगढ़: फर्जी कागजात दिखाकर सीज वाहन छुड़ाने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

नकली अवमुक्त आदेश पत्र प्रस्तुत कर सीज दो ट्रकों को छुड़ा ले गए थे आरोपी

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। ओवरलोडिंग के मामले में एआरटीओ द्वारा सीज किए गए दो ट्रकों को फर्जी अवमुक्त आदेश प्रस्तुत कर सिधारी थाने से छुड़ा ले जाने वाले गिरोह के दो सदस्यों समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस मामले में छुड़ाए गए दोनों ट्रक सहित चालकों को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
बताते हैं कि जनपद में तैनात एआरटीओ संतोष कुमार सिंह द्वारा विगत 27 फरवरी को गाजीपुर मार्ग पर ओवरलोडिंग के आरोप में पकड़े गए दो ट्रकों को सिधारी थाने की सुपुर्दगी में दिया गया था। दोनों वाहनों के मालिक व चालक वाहन को छुड़ाने आरटीओ ऑफिस पहुंचे। वहां मौजूद दलालों ने वाहन स्वामियों से सौदेबाजी कर फर्जी अवमुक्त आदेश पत्र तैयार कर सीज किए गए दोनों ट्रकों को बीते13 मार्च को सिधारी थाने से छुड़ा लिया गया। फर्जी आदेश पर वाहनों को छोड़ दिए जाने की जानकारी मिलने पर आरटीओ विभाग के साथ ही सिधारी थाने में भी हड़कंप मच गया। इस मामले में धोखाधड़ी का मामला सिधारी थाने में दर्ज कराया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई। इस मामले में पुलिस ने मुखबिरों को लगाया। गुरुवार की सुबह पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली की उक्त दोनों वाहन गाजीपुर मार्ग से होते हुए वाया बैठौली बाईपास अंबेडकर नगर जिले के टांडा कस्बा जाने वाले हैं। पुलिस बैठौली बाईपास मोड़ पर घेराबंदी की और दोनों ट्रकों को चालक सहित पकड़ लिया गया। पकड़े गए चालकों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आरटीओ कार्यालय के समीप से फर्जी कागजात तैयार करने वाले दो अन्य लोगों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने दोनों ट्रकों की बरामदगी के साथ ही फर्जी कागजात तैयार करने वाले दोनों युवकों की निशानदेही पर दो लैपटॉप व नकली मोहर भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में ट्रक चालक इस्माइल अहमद पुत्र सफीक अहमद निवासी ग्राम हरपुर थाना सराय लखंसी जनपद मऊ व चालक संजय कुमार यादव पुत्र रामनारायण यादव ग्राम पहाड़ीपुर थाना यूसुफपुर मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के साथ ही सिधारी थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर निवासी महेश पुत्र धनई यादव तथा घोरठ ग्राम निवासी संतोष तिवारी पुत्र बृजबिहारी बताए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ सिधारी थाने में धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)